प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को जम्मू के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां शिक्षा, रेलवे, एविएशन और सड़क क्षेत्रों के लिए 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। जम्मू से पीएम मोदी ने देशभर में 13,500 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
बता दे कि पीएम मोदी ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर के लगभग 1500 नए भर्ती सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और विकसित भारत, विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।
जम्मू में पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी। देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने एक सार्वजानिक जनसभा को भी संबोधित किया। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज हम एक नया जम्मू-कश्मीर बनते हुए देख रहे हैं। प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी दीवार अनुच्छेद-370 की थी, इस दीवार को भाजपा सरकार ने हटा दिया है। अब जम्मू कश्मीर संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, आज जब दुनिया, विकसित होते जम्मू कश्मीर को लेकर आज पूरी दुनिया में बहुत उत्साह है। आज जब दुनिया, जम्मू-कश्मीर में G-20 का आयोजन होते देखती है, तो इसकी गूंज बहुत दूर तक पहुंचती है। पूरी दुनिया, यहां की सुंदरता, यहां की परंपरा-संस्कृति और आप सभी के स्वागत से बहुत प्रभावित हुई है।
पीएम मोदी ने कहा, नया भारत अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है। बीते 10 साल में देश में रिकॉर्ड संख्या में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ का निर्माण हुआ है। यहां जम्मू-कश्मीर में ही करीब 50 नए डिग्री कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं।