अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त नजर आ रही है। रविवार सुबह करीब सात बजे WTI क्रूड बढ़कर 79.97 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 83.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है।
जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 65 पैसे और डीजल में 63 पैसे की गिरावट है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 38 और डीजल 36 पैसे सस्ता हो गया है।
पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट हुई है।दूसरी ओर, गुजरात, झारखण्ड, असम और अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी दिख रही है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली : पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर।
मुंबई : पेट्रोल कीमत 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता : पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई : पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर।