कश्मीर। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों शोरों पर है। राजनीति पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग भी शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर तैयरियों में जुटी हुई है। इस लोकसभा चुनाव में कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर 1.13 लाख प्रवासी कश्मीरी पंडित वोट डालेंगे। राहत और पुनर्वास विभाग के जोनल अधिकारी और कैंप कमांडेंट ने प्रवासी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।
1.13 लाख प्रवासी कश्मीरी पंडित करेंगे वोटिंग
सभी प्रवासी मतदाताओं से हमारी अपील है कि वे बड़ी संख्या में मतदान में भाग लें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। हमने सभी प्रवासी मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की है। कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों के लिए लगभग 14,000 नए प्रवासी कश्मीरी पंडित मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।जिससे अब कुल आंकड़ा 1.13 लाख हो गया है।
कैसे कर सकते हैं वोटिंग
पुनर्वास विभाग के जोनल अधिकारी ने कहा, प्रवासी वोटर दो तरह के मतदान कर सकते हैं। सबसे पहले वे एम-फॉर्म भरकर शेष मतदान केंद्रों में मतदान कर सकते हैं। दूसरा वे डाक मतपत्रों के जरीय भी वोटिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फॉर्म-12सी भरना होगा। प्रवासी कश्मीरी पंडित मतदाताओं के लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 21 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर में स्थापित किए गए हैं।