बड़गांव। तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है रोतों को हंसी मिलती है, इन्हीं जयकारों व आस्था और के साथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुंधा माता के दर्शन करने पिछले 16 साल से अहमदाबाद से पैदल जत्था आ रहा है। इस वर्ष 16 वीं बार अहमदाबाद से सुंधा माता दर्शन के लिए आया संघ बड़गांव पहुंचा। इस मौके पर ग्रामीणों ने संघ का स्वागत किया गया। पैदल संघ जेठमल जेताराम नागर की देखरेख में निकाला गया है।
पैदल यात्री संघ में शामिल 65 साल के जेठमल नागर बताते हैं कि वे 16 साल से माता के दर्शन के लिए आ रहे हैं। हालांकि उसके बूढ़े पैर जबाव जरूर देने लगे है लेकिन मां का बुलावा आते ही एक शक्ति उसे खींच लाती है और वह दौड़ा मां के दरबार में चला जाता है। नरोड़ा अहमदाबाद के पूर्व विधायक बलराम भाई थावाणी भी शामिल थे। पैदल यात्री संघ 12 अप्रैल को सुंधा माता पहुंचेगा। सबसे पहले महाआरती के साथ माता के दर्शन करेंगे बाद में प्रसादी ग्रहण की जाएगी।