
Jabalpur| मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने भयावह मोड़ ले लिया। पुलिस के अनुसार, मंडला निवासी एक युवक और उसके साथी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर मंडला बुलाया और तीन दिन तक एक घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म (Rape) किया।
कैसे हुआ घटनाक्रम
गार्हा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने जानकारी दी कि 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी की सोशल मीडिया पर राजन नामक युवक से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, लेकिन जब परिवार को इसका पता चला तो उन्होंने लड़की का मोबाइल फोन ले लिया। फरवरी में आरोपी युवक दोबारा जबलपुर आया और उसे एक नया मोबाइल फोन देकर बातचीत फिर शुरू कर दी। 17 अप्रैल को जब किशोरी की मां किसी पारिवारिक काम से शहर से बाहर गईं, तब आरोपी ने उसे मंडला बुलाया।
मंडला पहुंचने के बाद अपराध
21 अप्रैल को लड़की मंडला पहुंची, जहां आरोपी और उसका साथी उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए और तीन दिन तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। जब लड़की की मां लौटकर आईं और बेटी को घर पर नहीं पाया, तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने आरोपी को फोन कर पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी।
इसके बाद 24 अप्रैल को आरोपी ने लड़की को बस के जरिए जबलपुर भेजा और उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा। बावजूद इसके, पीड़िता ने साहस दिखाते हुए गार्हा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
कानूनी कार्रवाई और तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। प्रशासन ने इस घटना के बाद अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी अजनबी के संपर्क में आने से रोकें। सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ती अपराध प्रवृत्तियों को देखते हुए सतर्कता बेहद आवश्यक है।