कतर में लंबे समय से सजा काट रहे पूर्व भारतीय नौसेना कर्मी सुरक्षित वापस भारत लौट आए हैं। इन सभी कर्मियों की संख्या आठ थी, जिनमें से सात नौसैनिक वापस आ गए हैं। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है।
सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। 2022 में जासूसी के आरोप में इन आठ नौसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। 2023 में उन सभी को कतर कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी थी।
कतर की अदालत ने सुनाई थी मौत की सजा, पूर्व भारतीय नौसेनाकर्मियों पर लगे थे जासूसी के आरोप
भारत सरकार की अपील के बाद इन सब की सजा माफ हुई है और अब सब सुरक्षित भारत वापस आ गए हैं। नौसेनिकों में से एक ने कहा कि हम सभी ने घर वापस लौटने के लिए 18 महीनों का इंतजार किया है और हमारे वापस आने का पूरा श्रेय उन्होंने पीएम को दिया है।
मोदी कल कतर जाएंगे
पीएम मोदी 14 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात यानी की यूएई की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। अपनी यात्रा में पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ पीएम अपनी यात्रा के दौरान अबू धाबी में बन रहे यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद और उच्च गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह प्रधानमंत्री की दूसरी कतर यात्रा होगी।