हल्द्वानी में हुए उपद्रव के मामले में अब तक कुल 30 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस के आला अफसरों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25 लोगों को अरेस्ट किया गया है. इनमें 12 लोगों को थाने पर पथराव के मामले में, 6 लोगों को थाने की गाड़ी जलाने में और 7 लोगों को निगम की एफआईआर में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने अलग-अलग जगह से 7 देशी पिस्टल और 54 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थाने पर हमले के दौरान उपद्रवियों ने सरकारी असलहे लूटे थे, वो भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने 7.62 के और 9mm के 32 जिंदा कारतूस इन लोगों से बरामद किए हैं।
हल्द्वानी के आला पुलिस अफसर के मुताबिक अभी कुछ और हथियार इनसे बरामद होने बाकी हैं। इनमें से 1 हथियार पुलिस की गाड़ी को आग लगाने के दौरान लूटा गया, वो अभी बरामद करना बाकी है। पुलिस ने कहा कि उपद्रव में मारे गए आकाश का शव घटनास्थल से 2-3 किलोमीटर दूर मिला है। यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है।