लखनऊ/हैदराबाद। उत्तर प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने तंबाकू और गुटखे की बिक्री को लेकर बड़ा कदम उठाया है। वहीं, जम्मू कश्मीर में कटरा प्रशासन ने भी माता वैष्णो देवी मंदिर के पास सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी है। पहला राज्य है उत्तर प्रदेश, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक ही दुकान पर पान मसाला और तंबाकू के पाउच की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया दिया। यह आदेश एक जून से लागू हो गया है, जिससे पान मसाला और तंबाकू का सेवन करने वालों पर असर पड़ेगा।
कानपुर के असिस्टेंट कमिश्नर विजय प्रताप सिंह के मुताबिक, एक जून से पान मसाला और तंबाकू की एकसाथ बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा शनिवार से ही शहर में गुप्त पड़ताल चालू है। स्टेट फूड सेफ्टी कमिश्नर ने नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक, यह प्रतिबंध ‘खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006’ के तहत लगाया गया है।
दूसरा राज्य है तेलंगाना, तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार के फैसले से तंबाकू और गुटखा खाने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। तेलंगाना सरकार ने 24 मई से गुटखा और पान मसाला समेत तंबाकू और निकोटीन युक्त के प्रोडक्ट के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। तेलंगाना में ये बैन 24 मई से अगले एक साल के लिए प्रभाव में रहेगा। प्रशासन का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।
यूपी तेलंगाना के बाद अब जम्मू कश्मीर में कटरा प्रशासन ने भी सिगरेट और तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, ये कुछ ही इलाकों में लागू होगा। कटरा प्रशासन ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आस-पास सिगरेट और तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री पर बैन लगाया है।