दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। कैबिनेट की मीटिंग आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में बिजली आपूर्ति पर सब्सिडी पर चर्चा हो सकती है। मीटिंग के बाद केजरीवाल सरकार इस संबंध में कोई फैसला ले सकती है।
बता दे कि हाल ही में दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने भी बिजली सब्सिडी का मुद्दा उठाया था। आतिशी ने कहा था कि 24 घंटे फ्री बिजली देने के बावजूद दिल्ली की सभी बिजली कंपनियां प्रॉफिट में हैं। आगामी वित्त वर्ष के लिए बिजली क्षेत्र के लिए 3 हजार 353 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।