असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को गुवाहाटी में कहा कि हम राज्य में बहुविवाह पर रोक लगाने के लिए विधानसभा के बजट सेशन में बिल लाएंगे।
शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी को लेकर जो हो रहा है, उस पर हमारी नजर बनी हुई है। हम देंखेगे कि असम में यूसीसी पूरी तरह से लाया जा सकता है या नहीं। हमारे पास अभी समय है। असम का बजट सेशन 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। 12 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी।