वाराणसी। कोविशील्ड बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पिछले दिनों कोर्ट में माना था कि उसकी वैक्सीन से कई लोगों में गंभीर बीमारी हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ Covaxin की बात करें तो अब इसके भी साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। इन वैक्सीन को लेकर एक ‘ऑब्जर्वेशनल स्टडी’ की गई थी।
जिसमें वैक्सीन लगवाने वाले एक तिहाई लोगों में ‘एडवर्स इवेंट्स ऑफ स्पेशल इंट्रेस्ट’ पाया गया। यह स्टडी रिपोर्ट स्प्रिंगर लिंक जरनल में प्रकाशित हुई है। ये स्टडी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की संखा शुभ्रा चक्रवर्ती और उनकी टीम ने की है।
युवाओं में दिखी नॉर्मल प्रॉब्लम
स्टडी में 304 किशोरों यानी करीब 48% में ‘वायरल अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन्स’ देखा गया। इसके अलावा 10.5 % किशोरों में ‘न्यू-ऑनसेट स्किन एंड सबकटेनियस डिसऑर्डर’, 10.2 जनरल डिसऑर्डर यानी आम परेशानी, 4.7 फीसदी में नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर यानी नसों से जुड़ी समस्या देखी गई।
इसी तरह 8.9% युवा लोगों में कॉमन प्रॉब्लम, 5.8% में मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर यानी मसल्स, नसों, जोड़ों से जुड़ी समस्या और 5.5 में नर्वस सिस्टम से जुड़ी दिक्कत देखी गई। कोवैक्सीन का साइड इफेक्ट युवा लड़कियों में भी देखा गया। 4.6% महिलाओं में पीरियड से जुड़ी समस्या सामने आई है। 2.7% में आंख से जुड़ी परेशानी देखी गई है। 0.6% में हाइपोथाइरॉएडिज्म पाया गया।