Anushka Sharma ने Bengaluru Stampede पर RCB का स्टेटमेंट किया शेयर, लिखा- ‘हमें बेहद दुख है’

2 Min Read
Anushka Sharma ने Bengaluru Stampede पर RCB का स्टेटमेंट किया शेयर, लिखा- ‘हमें बेहद दुख है’

Bengaluru: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब IPL 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सम्मान समारोह की तैयारियां चल रही थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम के बाहर लगभग दो लाख से अधिक प्रशंसक इकट्ठा हो गए थे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस नाकाम रही, जिससे हालात बेकाबू हो गए। एक ओपन बस परेड भी आयोजित की जानी थी, जिससे प्रशंसकों की भीड़ और बढ़ गई।

शुभ अवसर तब गमगीन हो गया जब हजारों लोग RCB के मैदान में छोटा एंट्री गेट से अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने RCB द्वारा जारी आधिकारिक बयान को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए तीन टूटे दिल वाले इमोजी भी लगाए।

RCB के बयान में कहा गया: “बेंगलुरु में टीम के स्वागत के लिए उमड़ी भारी भीड़ से जुड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रमों को लेकर हम अत्यंत दुखी हैं। हम सभी की सुरक्षा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। RCB इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। जैसे ही हमें स्थिति की जानकारी मिली, हमने स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम में तत्काल बदलाव किए।”

बता दें कि अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के साथ RCB की ऐतिहासिक जीत की खुशी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंची थीं। आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में यह RCB की पहली खिताबी जीत है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version