उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और का प्री-वेडिंग फंक्शन ‘अन्न सेवा’ के साथ शुरुआत हो गई है। गुजरात के जामनगर के रिलायंस टाउनशिप के जोगवाड गाँव में पूरे अंबानी परिवार ने स्थानीय लोगों को बैठाकर खाना खिलाया।
Ambani family embarks on Anna Seva ahead of the pre-wedding celebrations of Anant and Radhika
• In keeping with their long-standing tradition, the Ambani family has started Anna Seva (community food service) in villages located around Reliance’s Jamnagar township, seeking… pic.twitter.com/nFRFjYByu4
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) February 28, 2024
वही, अंनत अंबानी ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ लोगों को खाना परोसा। इस मौके की फोटो और वीडियो सामने आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इस अन्न सेवा के तहत करीब 51 हजार लोगों को भोजन परोसा जाएगा, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
बता दे कि मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा। राधिका के माता-पिता नानी ने भी इस अन्न सेवा में हिस्सा लिया।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding functions started with Anna Seva at the Jogwad village near Reliance Township in Jamnagar. Mukesh Ambani, Anant Ambani and other members of the Ambani family served traditional Gujarati food to villagers.… pic.twitter.com/e11tV6Z2Ed
— ANI (@ANI) February 28, 2024
अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है। अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा काफी पुरानी है। परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: Anant Ambani and Radhika Merchant's pre-wedding functions started with Anna Seva at the Jogwad village near Reliance Township in Jamnagar. Mukesh Ambani, Anant Ambani and other members of the Ambani family served traditional Gujarati food to villagers.… pic.twitter.com/PeaTe5Y1Sy
— ANI (@ANI) February 28, 2024
बता दे कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होंगे। वहीं इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल मुंबई में 12 जुलाई, 2024 को विवाह के बंधन में बंध जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च, 2024 को शाम 5.30 बजे कंजर्वेटरी में शानदार कॉकटेल का आयोजन किया गया है। इसको खास नाम दिया गया है, ‘एवरलैंड में एक शाम’। यहां म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्ट और कई सरप्राइज का आयोजन रखा गया है।
वही 2 मार्च, 2024 को सुबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक एक दूसरा प्रोग्राम आयोजित है। इसका नाम ‘जंगल की सैर (अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड)’ रखा गया है। इसका आयोजन वांतारा रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर में किया गया है।
इसके अलावा 2 मार्च की शाम को ही मेले का आयोजन किया गया है। जहां नाच-गाना का भी आयोजन होगा। इस प्रोग्राम की शुरुआत होगी शाम 7.30 बजे से होगी। फिर 3 मार्च को दिन में 11 बजे से 2 बजे तक लंच का आयोजन है।