एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की शनिवार यानी दशहरे की रात को मुंबई में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने करीब 5-6 राउंड फायर किए गए थे। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक चार लोगों गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गुरमेल बलजीत सिंह (23 साल) हरियाणा के कैथल जिले के नरड़ गांव का निवासी है। बाकी दो धर्मराज राजेश कश्यप (19 साल) और सह-साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर (28 साल) का नाम शामिल है। जबकि चौथे आरोपी की पहचान हरीशकुमार बालकराम (23) के रूप में हुई है।
आइए जानते हैं कि कौन थे बाबा सिद्दिकी?
बाबा सिद्दीकी का परिवार
बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितम्बर 1958 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। दशकों पहले बिहार के गोपालगंज से आकर वे सपरिवार मुंबई में रह रहे थे। मुंबई के बांद्रा विधानसभा से तीन बार विधायक रहे बाबा सिद्दीकी का परिवार ज्यादा बड़ा नहीं है। परिवार में पत्नी के आलावा उनके 2 बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी का नाम शहजीन सिद्दीकी है। वही, बेटे का नाम जीशान सिद्दीकी और बेटी का नाम अर्शिया सिद्दीकी है। जीशान कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं। वहीं अर्शिया पेशे से डॉक्टर हैं।
कांग्रेस से की शुरूआत, अब थे रांका के साथ
बाबा सिद्दीकी कांग्रेस से तीन बार विधायक एवं एक बार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे। इसके साथ ही सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी। बाबा पहली बार बीएमसी में कॉर्पोरेटर के रूप में चुने गए थे। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे।
सलमान-शाहरुख में कराई सुलह
बाबा सिद्दीकी केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि बॉलीवुड सितारों से उनका गहरा नाता था। ईद के मौके पर बाबा की इफ्तार पार्टी में सितारों का जमावड़ा लगता था। साल 2013 में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में बाबा ने सलमान खान और शाहरुख खान के बीच सालों से चली आ रही है दरार को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। इफ्तार पार्टी में दोनों सुपरस्टार्स मनमुटाव को भूलाकर एक दूसरे के गले लगे थे। बाबा के प्रयास के दोनों सितारे गले मिले और उनके रिश्तों में एक नई शुरुआत हुई।
लग्जरी कारें और ज्वैलरी का शौक
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था, उसमें नकदी, बैंक जमा और कई कंपनियों में शेयर सहित कई प्रकार की चल संपत्तियों का ओनरशिप शामिल था। उनके पास महंगी ज्वैलरी, लग्जरी गाड़ियां जैसी कई चीजें भी थीं। हलफनामे में उनकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकि उनके पास मर्सिडीज बेंज कारों और सोने और हीरे के ज्वैलरी जैसे वैल्युएबल एसेट्स का भी कलेक्शन था। यह उनकी समृद्ध जीवन शैली को दर्शाता है।
बांद्रा में बाबा का बंगला
बाबा सिद्दीकी के नाम पर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग थी, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये थी। दो मकान भी उनके नाम पर थे, जिनकी कुल कीमत 18 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी। वहीं पत्नी के नाम पर 1।91 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल बिल्डिंग और 13।73 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज दर्ज हैं।
ईडी के रहे निशाने पर
चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार बाबा सिद्दीकी की 76 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि, उनकी वास्तविक संपत्ति के बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इससे इतर साल 2018 में ईडी ने सिद्दीकी से जुड़ी 462 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने मुंबई में सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स से लगभग 462 करोड़ रुपये के 33 फ्लैट जब्त किए थे। बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास योजना में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई थी।
SRA पर राजनीतिक और कारोबारी रंजिश
बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह कहीं एसआरए का मामला तो नहीं है। बांद्रा इलाके में एक स्लम का रिडेवलपमेंट होना था। बता दें कि जीशान सिद्दीकी इसका विरोध कर रहे थे। मुंबई पुलिस हत्याकांड में स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के एंगल से भी जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी के बेटे इस मामले में लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। बाद्रां में इस प्रोजेक्ट के विरोध करने पर खेरवंडी पुलिस ने उनके बेटे और कांग्रेस से विधायक जिशान को अगस्त में अरेस्ट भी किया था।
सलमान से नजदीकी पर लॉरेंस की नाराजगी
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिलती रही हैं। हाल ही में उनके घर पर फायरिंग की घटना भी हुई थी जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। कई बार लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सदस्यों ने खुलेआम सलमान खान को धमकी दी है और साथ ही कहा है कि जो भी सलमान खान का करीबी है वो उससे बदला लेंगे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। कहीं यह हत्या सलमान खान के साथ दोस्ती की वजह से ही तो नहीं हुई है।
मकोका और दाऊद कनेक्शन भी जांच के केंद्र में
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस सलमान खान के दोस्ती के अलावा दाऊद कनेक्शन को लेकर भी जांच कर रही है. पुलिस शुभम लोणकर के पोस्ट के आधार पर भी जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर बिश्नोई गैंग की तरफ से डाले गए पोस्ट में लिखा गया था,”ओ३म् जय श्री राम जय भारत, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था. सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था, इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.”