
मुंबई में के. सी. कॉलेज हिंदी-विभाग द्वारा आयोजित समारोह में ‘श्री रामचरित मानस के झरोखे से श्रीराम और भरत’ का विमोचन हुआ। डा. अजीत कुमार राय द्वारा लिखी इस पुस्तक का विमोचन एचएसएनसी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डा.) हेमलता बागला, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रो. (डा.) शीतला प्रसाद दुबे, के. सी. कॉलेज की प्राचार्य डा. तेजश्री शानभाग, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध लेखक डा. संजय सिंह एवं वरिष्ठ छाया पत्रकार मोहन बने के हाथों हुआ।
विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. ( डा.) हेमलता बागला ने कहा कि डा. राय द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक का नाम ही काफी कुछ बयां कर देता है कि इसके अन्दर किन बातों का जिक्र किया गया है। यह अपने आप में पुस्तक के प्रति जिज्ञासा पैदा करने के लिए पर्याप्त है। मेरा व्यक्तिगत विचार है कि यह पुस्तक न केवल श्री राम और भरत के संबंधों एवं समर्पण से हमें परिचित कराएगी बल्कि हमारा पथ भी प्रदर्शन करेगी।
महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष प्रो. (डा.) शीतला प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पुस्तक में यह दर्शाया गया है कि प्रभु श्री राम और भाई भारत के संबंध, उन दोनों के आदर्श, जितने उस समय महत्वपूर्ण थे, उतने ही आज भी प्रासंगिक हैं। आज के युग में भी भरत जैसा भाई मिलना बहुत मुश्किल है। शायद इसीलिए भरत, भारतवर्ष को भास्वर करने का चरित्र माना जाता है, क्योंकि उन्होंने सिंहासन को उतना महत्व न देकर, राजपद को महत्व न देकर भाई के प्रेम को महत्व दिया।
जब तक प्रभु श्री राम वनवास में रहे 14 बरस तक, तब वह उनकी चरण -पादुका की पूजा करते हुए अयोध्या का शासन संभाला। यह आज बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण विषय है, क्योंकि एक तरफ लगभग 500 -600 वर्षों के अज्ञातवास के बाद श्री राम मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई है तो दूसरी ओर प्रभु श्री राम और भरत के विषय को लेकर यह पुस्तक लिखी गयी है।
इस पुस्तक में भारतीय जीवन के आदर्श को प्रमुखता से स्थान दिया गया है, जिसे पढ़कर नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार डा. संजय जी ने कहा कि पत्रकार का लेखन मौलिकता से पूर्ण होता है और चूंकि लेखक पत्रकार के साथ-साथ प्राध्यापक भी हैं तो इस पुस्तक में मौलिकता, प्रासंगिकता और एक सामाजिक दृष्टिकोण का समन्वय देखने को मिलता है।
सबसे महत्वपूर्ण है इस पुस्तक की भाषा का सहज होना, जिससे हर उम्र का पाठक इसे आसानी से पढ़ और समझ सकता है। प्राचार्य डा. तेजश्री शानभाग और वरिष्ठ छाया पत्रकार मोहन बने ने डा. राय को इस पुस्तक के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी साहित्य सृजन करने के लिए शुभकामनाएं दी। पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए डा. राय ने बताया कि इस पुस्तक के मुख्य पात्र भरत हैं।
तुलसीदास कृत श्रीरामचरित मानस को आधार बनाकर, अन्य पुस्तकों, कथाओं का उल्लेख करते हुए तथा प्रभु श्री राम के सहारे भरतलाल के चरित्र को प्रस्तुत करने का प्रयास इस पुस्तक में किया गया है। श्रीरामचरित मानस के विविध संदर्भों का व्यवहारिक विवेचन भी इस पुस्तक में किया गया है।