मुंबई। नागपुर-मुंबई दुरंतों एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में 60 लाख रुपए कैश मिलने से हर तरफ सनसनी फैल गई। रेलवे सुरक्षा बल की एक टीम सीएसएमटी प्लेटफॉर्म नंबर 17 पर ट्रेन नंबर 12290 नागपुर-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस से आने वाले पार्सल की जांच करते समय, उन्हें पार्सल में नकदी दिखाई दी। उन्होंने सभी पार्सल को अपने कब्जे में ले लिया और रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय ले गए।
वहां से सीएसएमटी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन को इसकी सूचना दी। जब सीएसएमटी रेलवे पुलिस ने पंचों के सामने उक्त पार्सल को खोला तो उसमें कुल 40 लाख रुपए नकद मिले। सीएसएमटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय तायडे ने जानकारी दी है कि पार्सल की जांच के दौरान एक पार्सल में 20 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि मिली।
फ़िलहाल रेल पुलिस ने रकम जब्त कर लिया और मामले की जांच आयकर विभाग को सौंपी गई है। इस मामले के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने मुंबई से नागपुर और अन्य रूटों पर चलने वाली रेलवे ट्रेनों के पार्सल डिब्बों की जांच बढ़ा दी है।
पुलिस की जांच शुरू
60 लाख रुपए किसने किसे भेजे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। रेलवे माल को पार्सल कोड दिया जाता है। तदनुसार, पुलिस पार्सल कोड का सत्यापन कर रही है और जांच चल रही है कि नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में पैसे किसने रखे थे।
पार्सल का निरीक्षण बढ़ाया जाएगा
चुनाव अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति 50 हजार रुपए से अधिक नकद नहीं ले जा सकता है। लेकिन अभी भी कई लोग जरूरत से ज्यादा कैश लेकर चल रहे हैं। खासकर पार्सल के जरिए विस्फोटकों को ले जाने से रोकने के लिए आरपीएफ पुलिस औचक निरीक्षण अभियान चलाती है। हालांकि, अब कैश मिलने के बाद मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में पार्सल बोगियों का जाँच बढ़ाया जाएगा।