रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने गुरुवार को ट्रेन संख्या 10115 Bandra Terminus- Madgaon Express को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही , केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र और वरिष्ठ रेल अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया की लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों ने मुझे मुंबई से कोंकण के लिये स्पेशल ट्रेन की मांग की थी।
लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद हमने मुंबई से कोंकण जाने वालों के लिये पहली बार स्पेशल ट्रेन का सौगात दिया है। लाखो लोग इससे लाभ लेंगे। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से यह ट्रेन अब पुरे साल चलाई जाएगी। बता दें की मुंबई से कोंकण के लिये हफ्ते में कुल 4 ट्रेन चलाई जाएगी जिसमे बोरीवली रेलवे स्टेशन से हफ्ते में 2 दिन ट्रेन चलेगी।
जिसमे मंगलवार और गुरुवार को बोरीवली से ट्रेन कोंकण जाएगी। जबकि बांद्रा रेलवे स्टेशन से कोंकण के लिये बुधवार और शुक्रवार के दिन गणपति स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया गया है। रेल मंत्री के अनुसार महाराष्ट्र में इसबार गणपति स्पेशल ट्रेन के तौर पर कुल 342 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो पिछले साल सिर्फ 305 ट्रेन शामिल थी। आपको बता दे कि ट्रेन संख्या 10115 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 4 सितंबर 2024 से शुरू होगा। यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन रात 10 बजे मडगांव पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 10116 मडगांव-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 3 सितंबर, 2024 से शुरू होगा। यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को मडगांव से सुबह 7 बजकर 40 पर रवाना होगी और उसी दिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3 टियर इकॉनमी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
रिपोर्ट – प्रीतम सिंह