मुंबई। जालोर-सिरोही-सांचौर विकास परिषद एवं छत्तीस कौम एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी स्नेह मिलन समारोह की तैयािरयां उत्साहपूर्व की जा रही हैं। 12 मई रविवार को शाम 4 बजे से स्वामी विवेकानंद एज्यूकेशन सेंटर, आनंद नगर, सब-वे के पास, दहिसर (पूर्व) में इस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि इस स्नेह मिलन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे। सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा के मुंबई आगमन की सूचना मिलने के बाद से ही मुंबई एवं आसपास के उपनगरों के साथ ही मुंबई आसपास के प्रवासी राजस्थानियों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
बैठक में तैयारियों पर चर्चा
स्नेह मिलन की तैयारियों को लेकर आयोजकों की बैठकें लगातार की जा रही हैं। इसी कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मीरा-भायंदर में सुरेश पुरोिहत धनपुरा के कार्यालय में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस अवसर पर जहां कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, वहीं किए गए कार्य की समीक्षा भी की।
बैठक में गोविंद पुरोहित, नरेंद्र धानोल, सुरेश धनपुरा (राजस्थान प्रकोष्ठ भाजपा मीरा भायंदर), नाथूराम पादरा, भंवरलाल वान, छगन जावल, सुरेश बिश्नोई, वेदप्रकाश विश्नोई, जगदीश जेतपुरा, दिनेश वाडा, हाजाराम प्रजापात, रामलाल, केतन पुरोहित, जयंती डूंगरी, भरत डूंगरी, भरत डूंगरी, कैलाश चारण, भंवर पुरोहित, अरविंद पुरोहित, हरका पुरोहित सूरजवाड़ा एवं चिराग व्यास आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता इस समारोह को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं।