उल्हासनगर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उत्तर जिले के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में 2003 से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम लागू किया गया है, क्षय रोग संचारी रोगों के कारण होने वाली मृत्यु के 10 प्रमुख कारणों में से एक है। इसलिए, तपेदिक रोग से होने वाली मृत्यु का प्रभाव पूरे विश्व और भारत में महत्वपूर्ण है।
उल्हासनगर मनपा के उपायुक्त (स्वास्थ) डा. सुभाष जाधव कहते हैं कि उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल, मेडिकल मैटरनिटी अस्पताल, और छह नागरिक स्वास्थ्य केंद्र उल्हासनगर महानगरपालिका के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं।
शहर घनी आबादी वाला है। इसमें एक बड़ा स्लम एरिया भी है, चाल वाला घर भी हैं।
मनपा हर साल टीवी मरीजों की खोज के लिए अभियान चलाता है। सालभर में 1500 टीबी मरीज मनपा की सीमा में पाए जाते हैं, उनमें से 86 प्रतिशत ठीक हो जाते हैं और उपचार अवधि के दौरान पर्याप्त पोषण का सेवन ठीक होने की दर को बढ़ाता है और रोग की माध्यमिक जटिलताओं से बचाता है।
टीबी मुक्त भारत अभियान पहल शुरू
निक्षय मित्र योजना राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पहल के तहत शुरू की गई है। उपचाराधीन टीबी रोगियों को सामाजिक सहायता प्रदान करना, उपचार अवधि के दौरान सहमति देने वाले टीबी रोगियों को पोषण और अन्य सहायता प्रदान करना। राष्ट्रपति ने 09 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान की शुरुआत की है। केंद्र सरकार का लक्ष्य निक्षयमित्र के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रति माह क्षय रोगियों को पोषण हेतु पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। छह महीने के पोषण आहार से टीबी रोगियों के स्वास्थ्य और कल्याण में तेजी से सुधार हो रहा है। पोषण आहार के लिए निक्षयमित्र मनपा के आयुक्त/प्रशासक, अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त (स्वास्थ) उल्हासनगर मनपा के अधिकारी/कर्मचारी ने सहयोग किया है।
चार लाख का चेक मिला उमनपा को
आयुक्त एवं प्रशासक, उपायुक्त (स्वास्थ), चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उल्हासनगर मनपा के मार्गदर्शन में, दानवीर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट, सेंचुरी रेयॉन, शहाड द्वारा सीएसआर निधि से 100 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार देने हेतु निक्षयमित्र बनकर 3,90,000 रूपए का चेक उल्हासनगर मनपा को प्राप्त हुआ है। उल्हासनगर मेडिकल एसोसिएशन का नाम प्राप्त हो चुका है तथा एसोसिएशन के सहयोग से प्रतिमाह एक किट के माध्यम से पोषण आहार दिया जायेगा।