मुंबई में कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रमुख संस्था स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स द्वारा मुंबई आइकॉनिक अवॉर्ड्स के प्रतिष्ठित पुरस्कार शनिवार, चार मई, 2024 की शाम को अंधेरी, मुंबई के मेयर हॉल में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में वितरित किए गए। इनमें शौर्य, कला, समाज सेवा, संस्कृति, साहित्य, जनसम्पर्क एवं बॉलीवुड के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 हस्तियों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इन हस्तियों में नारी सम्मान संगठन की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी ठाकुर, मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य एवं वरिष्ठ गीतकार गजानन महतपुरकर और फिल्म निर्माता एवं अभिनेता सोनू मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हैं।
समारोह की आयोजक संस्था के डायरेक्टर विष्णु मिश्रा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट्स द्वारा आगामी 24 मई को विंध्य की पावन धरा पर रीवा में होने वाले उन अमर शहीदों के परिवारों के सम्मान समारोह के क्रम में किया गया, जिन्होंने अपना सब कुछ देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया। रीवा के समारोह में ऐसे 11 जाबांज शहीदों के परिवारों को गरिमापूर्ण सम्मान निधि इस संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।