मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक बार फिर चर्चा में है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार (10 फरवरी, 2024) को समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ईडी ने वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा ईडी ने एनसीबी के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
ED registers a case against former Mumbai NCB zonal director Sameer Wankhede. ED has now started an investigation into the money laundering case against Sameer Wankhede. ED has also summoned three NCB officers for questioning: Enforcement Directorate
— ANI (@ANI) February 10, 2024
जानकारी के मुताबिक, समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 2021 के ड्रग क्रूज ड्रग्स मामले में फंसने से बचाने के लिए ₹25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है. इसके अलावा, वानखेड़े के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला भी चल रहा है. सीबीआई ने मई 2023 में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उस दौरान सीबीआई ने 29 जगहों पर छापेमारी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसमें एफआईआर को रद्द करने साथ कार्रवाई की अंतरिम सुरक्षा की मांग की गई थी. इसी एफआईआर को आधार को बनाते हुए ईडी ने वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. वानखेड़े ने सीबीआई की एफआईआर के खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
बता दे कि कॉर्डेलिया क्रूज जहाज से 2 अक्टूबर 2021 को कथित रूप से मादक पदार्थ मिलने के मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में आर्यन को बरी करने के लिए रिश्वत की मांग के आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि समीर वानखेड़े ने अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और कथित ड्रग मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था.