महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार अरनाला समुद्र में बड़ा नाव हादसा हुआ है। अरनाला किले में एक घर की मरम्मत के लिए बजरी और ईंटें ले जा रही एक नाव डूब गई। नाव में कुल 12 लोग सवार थे। इनमें से 1 की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले का नाम संतोष मुक्ने है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून से पहले किले में मकानों की मरम्मत का काम चल रहा था। इसलिए नाव से ईंटें और रेत ले जाया जा रहा था, लेकिन लंगर वाली नाव की रस्सी इस नाव के पंखे में फंस गई और नाव समुद्र में पलट गई। इसकी रफ्तार तेज थी।
पीछे से आ रही एक नाव की वजह से 11 लोग सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए, लेकिन इस हादसे में एक की मौत हो गई, उसका शव देर तक नहीं मिला। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अर्नाला पुलिस तटरक्षक हेलीकॉप्टर और एक निजी नाव के जरिए लापता युवक की तलाश कर रही थी।