साइबर ठगों द्वारा लोगों को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर उनके बैंक खाते से जमा पूंजी उड़ाने का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। आश्चर्य इस बात का है कि लगातार ऐसी खबरें सामने आने के बावजूद लोग भी साइबर ठगों के मकड़जाल में फंस जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला फिर अंबरनाथ में सामने आया है जब 28 साल की एक युवती को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर उनसे हजारों रुपया साइबर ठगों ने लिया। मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पश्चिम के सर्वोदय नगर में रहने वाली बबिता राजकुमार गुप्ता (28) ने अपने साथ ऑनलाइन ठगी की शिकायत अंबरनाथ पश्चिम पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें पार्ट टाइम नौकरी के लिए उनके मोबाइल फोन पर एक संदेश मिला। इसके अलावा उन्हें टेलीग्राम पर कुछ लिंक भी भेजे गए। जिसमें बताया गया कि होटल्स, रेस्टोरेंट को लाइक करने और रिव्यू देने का उन्हें पार्ट टाइम जॉब दिया जाएगा इसमें उन्हें प्रीपेड टास्क पूरा करने पर आकर्षक कमीशन मिलेगा।.
यह झांसा देकर उन्हें कुछ मैसेज भेजकर टास्क दिए गए और इस एवज में उनसे समय-समय पर कुल 96 हजार 500 रुपया ऑन लाइन जमा करवाया गया। बाद में मैसेज करने वाले गुम हो गए। बहरहाल मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बी.आर.दराडे कर रहे हैं।