जालोर जिले में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। पानी के लिए बेजुबान पशु पक्षी तरस रहे है पक्षियों को लम्बी उड़ान भरने के बाद भी पानी नही मिल पा रहा हैं। इन बेजुबानों को पानी उपलब्ध करवाने एवं बचाने के लिए नारणावास के शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ द्वारा पक्षी बचाओ अभियान चला कर पक्षियों के लिए परिंड़े लगाने का कार्य विभिन्न गांवो में किया जा रहा है।
अभियान को लेकर रविवार को बागरा के सभुद्रा माता जी मन्दिर , घांचियो का चौहटा , रामदेव मन्दिर स्टेशन रोड व जलंधरनाथ महादेव मन्दिर के प्रांगण में दर्जन भर परिंडे लगा कर पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध करवाया गया ताकि पक्षियों की हलकतर हो सके। इस दौरान माता जी मन्दिर के पुजारी भगवान भारती, गंगा सिंह सिन्धल, खिम सिंह बागरा , रणछोड़ घांची, रामकुमार शर्मा , चीना राम देवासी व प्रकाश पूरी समेत कई समाज सेवी मौजूद रहे।