जालोर। राजस्थान में सोमवार को जालोर दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। यहां दिन का तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां दिनभर भीषण गर्मी रही, जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में लू चलने की संभावना जताई हैं। साथ ही ताप-घात को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने आमजन को दोपहर में अनावश्यक बाहर नहीं घूमने की अपील भी की है।
मौसम विभाग ने जालोर-सांचौर सहित प्रदेश भर में 7, 8 व 9 मई तक तेज हीटवेव चलने की संभावना जताई है। इस सीजन में पहली बार सोमवार को दिन का तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया हैं। इसके कारण जालोर प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म जिला रहा। बाड़मेर व कोटा में दिन का तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जालोर में 42 डिग्री तापमान रहा।
भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एडीएम शिवचरण मीणा ने बताया कि जालोर वासियों से आग्रह है कि वे गर्मी को देखते हुए अनावश्यक काम से दोपहर में बाहर जाने से बचें। पानी पीने का ध्यान रखें और दोपहर को घर अथवा छांव में ही आराम करें। सोमवार को दोपहर दिन का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है। जिससे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दोपहर में मुह बांध कर चलना पड़ा हैं।
वहीं मजदूर तेज गर्मी के चलते दोपहर में पेड़ों की छांव में आराम करते, कई लोग ठंडे पदार्थों का सेवन करते नजर आए। मौसम विभाग के आनंद कुमार शर्मा ने आगामी दिनों में लू-पात का प्रभाव बढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रभाव तेज रहने की संभावना हैं। जिससे दिन का तापमान 43 डिग्री से पार होने की संभावना हैं। हालांकि आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी।