जालोर के शिवाजी नगर स्थित सीनियर सिटिजन हॉल में रविवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जालोर रोटरी क्लब एवं अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हड्डियों व जोड़ों से संबंधित, शरीर में मोटापे, ब्लड प्रेशर के अलावा ब्लड शुगर व हृदय से संबंधित जांच की गई। इसमें 127 मरीजों को जांच के बाद परामर्श दिया गया।
रोटरी अध्यक्ष डा. पवन ओझा ने बताया कि कैंप में उपचार के लिए आने वाले मरीजों का निशुल्क शारीरिक परीक्षण, ब्लड शुगर, बी.पी. एवं बी एम आई, बीएमडी सम्बन्धित जांच कर औषधियां दी गईं। शिविर में स्टर्लिंग अस्पताल अहमदाबाद के जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं ट्रॉमा सर्जन डा. हिमांशु माथुर ने जोड़ प्रत्यारोपण, आर्थोपेडिक, शॉल्डर व घुटना रोग से संबंधित, फैमिली फिजीशियन डा. पवन पटेल द्वारा कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग व पक्षाघात, हार्मोन स्ट्रोक, मोटापा व गैस्ट्रो संबधित मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।
इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर, सहायक प्रांत पाल तरुण सिद्धावत, सचिव संजय कुमार, शिविर संयोजक वरिष्ठ रोटेरियन नंदकिशोर जेथलीया, कानाराम परमार, नरेश देवड़ा, मंजू चौधरी, रमजान खान व पुरुषोत्तम पोमल सहित कई लोग मौजूद रहे।