राजस्थान। जयपुर में सराफा मार्केट विश्व भर में अपने यूनिक ज्वेलरी के लिए जाने जाते है, जहां सोने, चांदी के साथ हीरो के गहनों की डिमांड रहती है। यहां दूर-दूर से खरीददारी के लिए विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं, लेकिन इस बाजार में कुछ ऐसा हुआ, जिसने इस बाजार को शर्मसार कर चर्चा का विषय बना दिया।
दरअसल जयपुर में एक ज्वेलर पिता और बेटे ने एक अमेरिकी महिला को 6 करोड़ में 300 रुपये का नकली हीरा बेच दिया. पुलिस के मुताबिक , अमेरिकी महिला चेरिश (Cherish) ने करीब 2 वर्ष पहले जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित एक दुकान से ज्वेलरी खरीदी पर पुरे 6 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उस वक्त विक्रेता ने चेरिश को हॉलमार्क सर्टिफिकेट भी दिया था, जिससे आभूषण के शुद्धता का पता चलता था।
चेरिश जब वापस अमेरिका गई तो उसे वहां पता चला कि जो ज्वेलरी उसने 6 करोड़ रुपये में खरीदी है, वो नकली आर्टिफिशियल ज्वेलरी है. उसके साथ ज्वेलर ने धोखा किया है. इसके बाद महिला ने इस फ्रॉड को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जयपुर ज्वेलर के खिलाफ केस दर्ज
ज्वेलर पिता और बेटे के खिलाफ 18 मई को भारतीय दंड संहिता के धाराओं के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज की गई. अमेरिका की इस महिला की शिकायत के बाद पुलिस को कई अन्य शिकायतें भी मिलीं, जिनमें गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है, जिनकी जांच चल रही है।
डीसीपी ने बताया कि मामले में आरोपी ज्वैलर्स फरार हैं, लेकिन हमने फर्जी हॉलमार्क सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी राजेंद्र सोनी और गौरव सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।
ज्वेलर्स ने उल्टा चेरिश पर लगाया आरोप
महिला द्वारा केस दर्ज करने के बाद ज्वेलर बाप-बेटे ने थाने में उसी विवाद के CCTV फुटेज को हथियार बनाकर महिला पर गहने लेकर भागने की शिकायत दर्ज की, जब पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की तो मामला झूठा निकला. ये देख बाप-बेटा दोनों मौके से फरार हो गए.
आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ और 4 शिकायतें मिली
नकली ज्वेलरी की शिकायत के बाद पुलिस को 4 शिकायतें और भी मिली हैं, जिसमें दोनों बाप-बेटे के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है. बता दे पुलिस की जांच के बाद ये भी सामने आया है कि लूट के रुपए से गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी ने जयपुर में 3 करोड़ रुपए का घर खरीदा है. अब पुलिस फरार बाप-बेटे की तलाश करने में लगी है।