प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के बीच शुक्रवार (29 मार्च, 2024) को मुलाकात हुई। ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इस मुलाकात में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का महत्व बहुत है। हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो ‘आई’ (मां) भी बोलता है और AI भी बोलता है।
महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड की बात सुनता था। तो मैंने सोचा था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। आज मैं गांव तक डिजिटल फैसिलिटी पहुंचाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि वो बहुत टारगेट ग्रुप है। मेरा अनुभव है महिला तुरंत नई चीजों को स्वीकार करती हैं। उनके अनुकूल कौन सी चीजें मैं टेक्नोलॉजी में ले जाऊंगा तो उससे स्वीकार्यता बनती है। मैंने एक कार्यक्रम किया है नमो ड्रोन दीदी। इसके पीछे मेरे दो लक्ष्य हैं। एक तो मैं गावों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं। और वो भी एक गरीब परिवार से। तो मैं साइक्लोजिकल चेंज करना चाहता हूं कि छोटी चीजें नहीं बड़ी चीज करनी है। दूसरा मैं गांव में महिलाओं को टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। गांव के लोगों में ये सोच आनी चाहिए कि ये चीज हमारे गांव को बदल देगी। एग्रीकल्चर को मैं आधुनिक बनाना चाहता हूं।
जी20 में AI बहुत उपयोग किया : पीएम मोदी
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का महत्व बहुत है। मैं तो कभी कभी मजाक में कहता हूं हमारे देश में मां को ‘आई’ बोलते है। हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो ‘आई’ (मां) भी बोलता है और AI भी बोलता है। मैंने जी20 में AI बहुत उपयोग किया। जी20 के परिसर में AI का इस्तेमाल किया गया। इंटरप्रेटर की व्यवस्था मैंने AI से की। मैंने अपने सभी ड्राइवर्स को मोबाइल पर जी20 ऐप डाउनलोड करवा दिया। साथ ही ड्राइवर के साथ बैठे हुए गेस्ट के मोबाइल में भी ऐप डाउनलोड करा दिया। मान लीजिए वो फ्रेंच भाषा जानते हैं तो ड्राइवर के पास ऐप में फ्रेंच की व्यवस्था थी। वो ड्राइवर से फ्रेंच में बोलते थे, ड्राइवर अपनी भाषा में सुनता था। फिर वो अपनी भाषा में जवाब देता था। यानी ड्राइवर के साथ बातचीत वो किसी भी भाषा में वो कर सकते थे।
ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो शायद बहुत बड़ा अन्याय होगा। अगर मैं AI का उपयोग अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है। मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।