
90 दशक के समय दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) कई सारे हिट फिल्मों का हिस्सा बनी चुकी हैं। जहाँ उन्होंने अपने फिल्मों और अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। वही अब एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कुछ खास पलों को याद किया है। फिल्म “पुकार” में अभिताभ और जीनत अमान की जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिला।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है – यह वीडियो अमिताभ बच्चन और जीनत अमान के फिल्म का है। वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – अमिताभ बच्चन संग गर्मी के मौसम में यह गाना शूट किया गया था। उनके साथ काम करना काफी शानदार था। डायरेक्टरऔर प्रोड्यूसर रमेश बहल की फिल्म “पुकार” में काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा।
गाने की शूटिंग के दौरान नहीं आता था एक्ट्रेस को तैरना
अपने इस लंबे चौड़े पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे बताया कि – गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत ज्यादा मजा आया क्यूंकि, इस गाने में लिप-सिंकिंग नहीं करनी पड़ी और ना ही कोई कोरियोग्राफी सीखनी पड़ी। बस हमें अच्छा दिखना था शूटिंग के दौरान मैंने वाइट ड्रेस पहनी थी और यहाँ- वहां घूम रही थी। एक्टर अमिताभ बच्चन ने बस कुछ अच्छा किया उन्होंने डांस किया।इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि मुझे स्विमिंग नहीं आती थी जिसका डर मेरे मन से बहुत ही आसानी से निकल गया और गाना मैंने अच्छे से शूट किया।