बीते कई दिनों से खबर आ रही थी कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है। लेकिन इस बीच ही सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश (RJ Mahvash) और का नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दोनों एक साथ क्रिकेट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं आरजे महवाश
युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश के वीडियो वायरल होने के बाद लगातार फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि आरजे महवाश के वजह से क्रिकेटर और धनाश्री का रिश्ता टूट गया। इसे पहले भी आरजे महवाश के कई वीडियो वायरल हुए थे। तब भी उन्होंने अपने डेटिंग की ख़बरों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब यह लव बर्ड्स की जोड़ी सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी हैं।
क्या कुछ हुआ कल के मैच में
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था। यह मैच का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच था। जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया था। इस मैच के दौरान कई सारे उतार – चढ़ाव देखने को मिले। इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से अपना पुराना हिसाब बराबर कर लिया। टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी।
क्रिसमस पार्टी में आईं थीं नजर
मैच के दौरान जब युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश को कैप्चर किया गया तब ही फैंस नेअंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि युजवेंद्र चहल की जिंदगी में लेडी लव की एंट्री को चुकी है। क्रिसमस पार्टी के दौरान भी आरजे महवाश को स्पॉट भी किया गया था। इसकी वजह से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई थी। लगातार सोशल मीडिया पर आरजे महवाश को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।