
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का चार्म कभी भी कम नहीं हुआ बात चाहें रोमांस की हो या एक्शन की हमेशा से ही ऋतिक ने फैंस को अपने फिल्मों के जरिए भरपूर एंटरटेन किया है। ऋतिक के करियर की हिट फिल्मों के बारे में बात की जाए तो इस लिस्ट में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dubara) भी शामिल है। जिसे बॉक्स ऑफिस पर तो प्यार मिला ही लेकिन इस फिल्म को लेकर अब एक्टर के फैंस खुली आँखों से सपने देखने लगे हैं।
सालों बाद भी है फैंस के बीच क्रेज
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को रिलीज़ हुए 13 साल हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद फैंस के बीच आज भी यह फिल्म राज कर रहा है। अब फैंस इसके 2 पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्यूंकि सोशल मीडिया पर एक्टर ने इस बात की हिंट भी दे दी है। दरअसल, तीनों एक्टर की पोस्ट को देखने के बाद खुलासा हो गया है कि उन्होंने यस आइलैंड के लिए खास कोलैबरेशन किया है। इसके बाद सभी एक्टर ने पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा समय लगा लेकिन आखिरकार हमने हाँ कह ही दिया। फरहान अख्तर ने हालही में एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें फिल्म के सारे स्टार कास्ट नजर आएं थे।
फिल्म से जुड़ा कोई भी अपडेट मेकर्स ने नहीं किया शेयर
ऋतिक रोशन के इस फिल्म को वापस बड़े पर्दे रिलीज़ किया जाएगा। ऐसे में यह फिल्म फैंस के लिए कोई ट्रीट से कम नहीं है। देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि इस फिल्म के सीक्वल को लेकर मेकर्स क्या कुछ अपडेट देते हैं।