Hera Pheri 3 में नजर आएंगे Kartik Aryan ? Suniel Shetty ने कहा – नए किरदार के लिए…

3 Min Read
Hera Pheri 3 में नजर आएंगे Kartik Aryan ?

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। लेकिन अब हालही में हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर नई अपडेट दे दी है साथ ही उन्होंने यह भी बतया है कि एक्टर परेश रावल के बाहर जाने के बाद कौन से एक्टर की एंट्री होने वाली है। क्या कुछ कहा है चलिए जानतें हैं।

हेरा फेरी 3 में हुई इस एक्टर की एंट्री

सुनील शेट्टी ने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा – हेरा फेरी 3 में पहले अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) नजर आने वाले थे लेकिन जिस तरह जय वीरू को कोई अलग नहीं कर सकता है वैसे ही हमें भी कोई अलग नहीं कर सकता है एक्टर परेश रावल ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि, वो अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है जिसकी वजह से अचानक फिल्म की शूटिंग रुक गई है। एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है। इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया मेकर्स अभी भी कार्तिक आर्यन को फिल्म में लेने का सोच रहे हैं फिल्म में उनका किरदार कुछ अलग रहने वाला है। इस खबर के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।

डायरेक्टर प्रियदर्शन कर रहे हैं फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म हेरा फेरी 3 को डायरेक्टर प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। खबरों की माने तो, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। परेश रावल ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ फिल्म के प्रोमो को शूट भी कर लिया था। जल्द ही फिल्म का मेकर्स प्रोमो रिलीज करने वाले थे। लेकिन एक्टर के जाने की वजह से अब मेकर्स को नई परेशानियों का सामना करना पर रहा है। देखना दिलचस्प रहने वाला है कि मेकर्स इस फिल्म को लेकर क्या कुछ अपडेट देते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version