
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कर (Neha Kakkar) इन दिनों सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुकी है। दरअसल सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर नेहा कक्कर फुट – फुटकर रोती नजर आ रही है। क्या हुआ ऐसा जिस वजह से सिंगर नेहा कक्कर को फैंस कर रहे हैं ट्रोल चलिए जानतें हैं।
मेलबर्न म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची नेहा कक्कर
हालही में सिंगर नेहा कक्कर मेलबर्न के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंची थी। जहाँ सिंगर तीन से चार घंटे देर से पहुंची। लेकिन जैसे ही नेहा का फैंस ने स्वागत किया स्टेज पर फैंस का इतना प्यार देखकर नेहा कक्कर काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं और उनके आसूं रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। नेहा के कई कॉन्सर्ट होते रहते हैं लेकिन कभी भी नेहा लेट से कॉन्सर्ट में नहीं पहुंचती हैं। क्यूंकि सिंगर को खुद यह बात पसंद नहीं है।
सोशल मीडिया पर फैंस हुए नाराज
वही सोशल मीडिया पर नेहा कक्कर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। फैंस ने उन्हें वापस चले जाने की भी सलाह दी है। साथ ही उन्हें काफी कुछ बुरा भला भी कहा है कई लोग ने तो, उन्हें कहा ये भारत नहीं जो आप इतने लेट से आ रही हैं। सिंगर के कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सिंगर ने तस्वीर की शेयर
सोशल मीडिया पर सिंगर नेहा कक्कर ने तस्वीर शेयर की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया साथ ही लिखा थैंक यू यह कॉन्सर्ट और रात को यादगार बनाने के लिए। आपको बता दें, सिंगर की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जिस वजह से फैंस के बीच उनके गाने को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है।