क्या हो गई Tappu की Sonu हमेशा के लिए उसे अलग ? सोशल मीडिया पर मेकर्स को किया ट्रोल

2 Min Read

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) भारत के हर घर में फेमस है। लंबे समय से चलने वाले इस शो को फैंस की तरफ से बेहद प्यार दिया जा रहा है। लेकिन अब सीरियल की कहानी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। लोग सोशल मीडिया पर कहानी को लेकर मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। दयाबेन के जाने के बाद से शो में वो रौनक नहीं देखने को मिली रही है। वही अब सोनू (Sonu) और टप्पू (Tappu) से फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

क्या अलग हो गए सोनू और टप्पू

इस समय शो की कहानी टप्पू और सोनू की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूम रही है। इस शो से जुड़ा मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में सोनू की मंगनी किसी और लड़के के साथ भिड़े करवा देता है। जिसके बाद सोनू गोकुलधाम सोसायटी छोड़ कर जा रही होती है। इस बात की भनक जैसे ही टप्पू को पड़ती है। टप्पू सोनू की गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ता है। प्रोमो में साफ़ – साफ़ देखा जा सकता है कि सोनू की मंगनी से टप्पू बेहद परेशान और शॉक रहता है।

सोशल मीडिया पर लगी मेकर्स की क्लास

सोशल मीडिया पर यह प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो के वायरल होने के बाद से कई सारे यूजर का कहना है कि मेकर्स ने यह शो बेकार कर दिया है। इस शो को बंद कर देना चाहिए। वही दूसरे यूजर का कहना है कि अब मेकर्स ने कॉमेडी छोड़ डेली सोप बना दिया है। क्या सच में सोनू और टप्पू की राहे हो जाएँगी अलग ? क्या सोनू हमसफ़र के रूप में नहीं चुनेगी टप्पू को ? इस बात का पता अब आने वाले एपिसोड से ही लगेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version