Samay Raina के शो में क्या बोल गए Ranveer Allahabadia ? एक कमेंट से मचा बवाल

2 Min Read

पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) हालही में इन दिनों सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं। दरअसल रणवीर समय रैना ( Samay Raina) के शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ में पहुंचे थे। यह शो के दौरान रणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर हर कोई उन्हें ट्रोल किए जा रहा है। साथ ही कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर रहें हैं। क्या कुछ कहा है रणवीर इलाहाबादिया ने चलिए जानतें हैं ?

रणवीर इलाहाबादिया हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल का नाम बीयर वाइसेप्स है। रणवीर ने समय रैना के शो में एक कन्टेस्टन से सेक्स और पेरेंट्स को लेकर कहा कि – क्या आप जिंदगी भर अपने पेरेंट्स को सेक्स करते देखना पसंद करेंगे ? या फिर उन्हें जॉइन करेंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए। इस कमेंट के बाद से ही रणवीर इलाहाबादिया को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने उनकी परवरिश तक पर सवाल उठा दिए हैं।

रणवीर इलाहाबादिया पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा

रणवीर इलाहाबादिया पर सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और प्रसिद्ध लेखक नीलेश मिश्रा का भी गुस्सा फूटा है। उन्होंने ने लिखा यही है हमारे देश के भविष्य जो हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी को आकार दे रहे हैं। अडल्ट कंटेंट होने के बावजूद लोग इसे देख सकते हैं। कोई भी क्रिएटर में जिम्मेदारी नाम की चीज नहीं हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version