क्या Ananya Panday की वजह से हर्ट हुई थी Nushrratt Bharuccha, कास्टिंग पर दिया जवाब

3 Min Read
Ananya Panday की वजह से हर्ट हुई थी Nushrratt Bharuccha

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी फिल्म छोरी 2 को लेका सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की इस फिल्म के जरिए जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ हो रही है। लेकिन एक तरफ जहाँ फिल्म को लेकर फैंस तारीफ कर रहे हैं वही दूसरी तरफ हालही में एक्ट्रेस ने अनन्या पांडेय (Ananya Panday) को लेकर कुछ ऐसा रिएक्शन दे दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है।

अनन्या को लेकर दिया अपना रिएक्शन

हालही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से जब पूछा गया कि उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल में वो खुद नहीं है तो क्या इस बात का उन्हें बुरा लगा था ? एक्ट्रेस ने इस बात का जवाब देते हुए कहा – हाँ मुझे बुरा लगा था लेकिन इसमें क्या कर सकते है ? आपको बता दें ड्रीम गर्ल में नुसरत भरुचा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि, मुझे जब पता चला फिल्म के सीक्वल सब है सिर्फ मुझे छोड़ कर तो हर्ट फील हुआ। यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। लेकिन मैंने खुद को समझाया होता है ऐसा ठीक है कोई प्रॉब्लम नहीं। इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो अपने रोल के लिए मेकर्स से झगड़ा नहीं की ? इस बात का बेहद आसानी से जवाब देते हुए नुसरत भरुचा ने बताया फिल्म की प्लानिंग पहले ही हो चुकी थी। इसपर किसी से झगड़ा करने का मतलब नहीं है।

आयुष्मान खुराना ने भी दिया था जवाब

फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब एक्टर आयुष्मान खुराना से यह सवाल किया गया था। तब एक्टर ने इस बात पर अनन्या पांडेय की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा मेकर्स को नई जोड़ी की तलाश थी और जैसा रोल था इस पर अनन्या बिल्कुल फिट बैठ रही थी। फिल्म में उन्होंने मथुरा की बोली को बखूबी निभाया था। अनन्या के साथ काम करने में अच्छा लगा मैं आगे भी उनके साथ काम करना चाहूंगा।

क्या कुछ है खास

इन दिनों बॉलीवुड की बेब अनन्या पांडेय अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वही आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म थामा की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं एक्टर की यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version