
यशराज फिल्म्स ने ‘वॉर 2’ (War 2) का पहला गाना ‘आवन-जावन’ रिलीज कर दिया है — एक ग्रूवी रोमांटिक ट्रैक जिसमें सुपरस्टार हृतिक रोशन और कियारा आडवाणी अपने अब तक के सबसे कूल अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और इसकी वजह है दोनों सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री और उनका चार्मिंग अंदाज़।
फैंस के लिए सरप्राइज़ बनते हुए, हृतिक रोशन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दुनिया से अपील की कि वे इस रोमांटिक ट्रैक ‘आवन-जावन’ पर डांस करें! हृतिक ने एक ग्लोबल कैंपेन की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस गाने का हुक स्टेप बेहद सिंपल है और कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है।
हृतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कहा: “हे गाइस ! मैं हूं हृतिक रोशन और मेरा नया गाना ‘आवन-जावन’ वॉर 2 से अब आउट हो चुका है। वाईआरएफ इस गाने के हुक स्टेप पर एक कॉन्टेस्ट कर रहा है। इस गाने का हुक स्टेप काफ़ी आसान है, तो कीजिए ‘आवन-जावन’ का हुक स्टेप कबीर और काव्या की तरह – और हो सकता है आप जीत जाएं ये कॉन्टेस्ट! एक मज़ेदार रील बनाइए, टैग कीजिए @yrf और इस्तेमाल कीजिए #AavanJaavan हैशटैग। अपना बेस्ट दीजिए, क्योंकि मैं मिलने वाला हूं कुछ लकी विनर्स से बहुत जल्द! तो चलिए, बनाइए कुछ फन रील्स अभी!” कल सुबह रिलीज हुआ ‘आवन-जावन’ वॉर 2 का गाना अपने इलेक्ट्रिफाइंग बीट्स और कैच साउंड के कारण सोशल मीडिया पर छा गया है। दुनियाभर के फैंस इस गाने पर प्यार लुटा रहे हैं और इसे 2025 का रोमांटिक डांस एंथम बताया जा रहा है।
‘वॉर 2’ (War 2) का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में भारत के दो मेगास्टार — हृतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एनटीआर (N. T. Rama Rao) — एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते नजर आएंगे। दोनों सुपर एजेंट्स देश की रक्षा के लिए एक दूसरे से आमने-सामने होंगे।
‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।