
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की अचानक हुई मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। जहां एक ओर फैंस और सेलेब्स उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सितारों ने मीडिया की असंवेदनशील रिपोर्टिंग पर नाराज़गी जताई है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार्स ने खुलकर कहा है कि दुख की इस घड़ी को तमाशा नहीं बनाना चाहिए।
Varun Dhawan ने लगाई मीडिया को फटकार
‘मैं तेरा हीरो’ फेम वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक और आत्मा के जाने पर भी मीडिया ने संवेदना नहीं दिखाई। आखिर किसी के दुःख को कैमरे में कैद करने से किसका भला हो रहा है? कृपया इसे रोका जाए।” वरुण का ये बयान वायरल हो गया है और कई कलाकारों ने इसमें उनका साथ दिया।
Janhvi Kapoor ने साझा की बात, बोलीं- “आख़िर किसी ने कहा”
जाह्नवी कपूर, जो जल्द ही वरुण के साथ फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाली हैं, ने वरुण की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “Finally someone said it.” जाह्नवी के लिए यह मुद्दा भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2018 में उनकी मां श्रीदेवी के निधन के समय भी मीडिया कवरेज को लेकर गंभीर सवाल उठे थे।
पारग ट्यागी की गुहार हुई वायरल
मुंबई के ओशिवारा श्मशान में आयोजित अंतिम संस्कार में शेफाली के पति पारग ट्यागी पूरी तरह टूटे नजर आए। वायरल हुए वीडियो में वे folded hands के साथ मीडिया से विनती करते दिखे, “मेरी परी के लिए दुआ करें, अब इसे रोको।” इस दौरान कैमरे हर एक आंसू और क्षण को रिकॉर्ड करने में लगे रहे।
सेलेब्स ने दिखाई एकजुटता
टीना दत्ता और आरती सिंह जैसे टीवी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर वरुण की भावना का समर्थन करते हुए मीडिया से संवेदनशील होने की अपील की। शेफाली की मां के टूटने के दृश्य ने भी कई प्रशंसकों को भावुक कर दिया।