वरुण और मानुषी की फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ थिएटर्स में रिलीज, पुलवामा अटैक पर है आधारित

3 Min Read

वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ आज शुक्रवार (1 मार्च, 2024) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी पुलवामा घटने पर आधारित है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म भारतीय वायु सेना के वीर जवानों की बहादुरी बयां करती है।

इस फिल्म में वरुण तेज ने एयरफोर्स पायलट अर्जुन देव का किरदार निभाया है। वही मानुषी छिल्लर ने एक कुशल वायुसेना रडार अधिकारी आहना गिल की भूमिका निभाई है। फिल्म का लेखन और निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाडा ने किया है। यह फिल्म सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स बैनरतले निर्मित है।

फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के कास्ट की बात करे तो फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर के अलावा नवदीप, रूहानी शर्मा समेत तमाम कलाकार नजर आए है। फिल्म में वरुण और मानुषी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक मिकी जे मेयर ने दिया है। फिल्म तेलगु और हिंदी भाषा में रिलीज की गई है। सूत्रों की माने तो इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रूपये है।

बता दे कि फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना के बहादुर जवानों द्वारा बालाकोट पर किए गए हमले के बारे में है। फिल्म में दिखाया गया है कि भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट पर हमला करके पुलवामा अटैक का बदला लिया।

आपको बता दे, ऑपरेशन वेलेंटाइन की तरह हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई थी। फाइटर की कहानी भी पुलवामा अटैक पर बनी हुई है। अब देखना होगा कि बॉक्सऑफिस पर फाइटर और ऑपरेशन वेलेंटाइन में कौन बाजी मारता है यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का ट्रेलर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने लॉन्च किया था। सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर ऑपरेशन वेलेंटाइन का पोस्टर और ट्रेलर का वीडियो लिंक शेयर किया था। वही फिल्म का तेलगु ट्रेलर ग्लोबल स्टार रामचरण ने लॉन्च किया था।

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version