टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, वरुण धवन, अरशद वारसी समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि

4 Min Read

टीवी और फिल्म एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। ऋतुराज के करीबी दोस्त अमित भेल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। बता दें कि ऋतुराज पैनक्रियाज की समस्‍या से जूझ रहे थे और अस्‍पताल में भर्ती थे। ऋतुराज की मौत पर टीवी से लेकर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया है।

एक्टर अरशद वारसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि रितु राज का निधन हो गया। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया…आपकी याद आएगी भाई।”

एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्स पर लिखा, “यह सच कैसे हो सकता है? सुबह-सुबह यह खबर सुनकर स्तब्ध हूं! आपकी आत्मा को शांति मिले ऋतुराज मेरे दोस्त! ॐ शांति।”

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ऋतुराज, मेरे दोस्त, यह सब कैसे हो गया? ” अभी तो कितनी जिंदगी बाकी थी। कलाकार कभी नहीं मरते।”

फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने एक्स पर लिखा, “ऋतुराज!!!! इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है! मैंने उन्हें के स्ट्रीट पाली हिल नामक एक डेली सोप में निर्देशित किया था, जिसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए थे। हमारी दोस्ती को काफी वक्त हो गया था। मेरे पास अब केवल मधुर यादें हैं। आप अचानक और बहुत जल्दी चले गए।”

ऋतुराज सिंह के निधन खबर पर एक्टर सोनू सूद ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर एक्टर की एक मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की और कहा, “आपकी आत्मा को शांति मिले भाई।”

वही वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर ऋतुराज के लिए एक नोट के साथ फोटो भी शेयर किया। ऋतुराज ने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ काम किया था। इस फिल्म में वो एक्टर के पिता के किरदार में थे।

बता दे कि ऋतुराज का टीवी जगत में बड़ा नाम था। वो ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार उन्हें सीरियल ‘अनुपमा’ में देखा गया था। इस सीरियल में वो रेस्‍त्रां के मालिक यशपाल का किरदार निभा रहे थे।

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version