डायरेक्टर रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) की फैमिली ड्रामा फिल्म बाग़बान (Baghban) हेमा मालिनी (Hema Malini) की हिट फिल्मों के लिस्ट में शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी इतनी इमोशनल हैं कि देखने वाले अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ ही साथ एक बेहद ही प्यारा सा मैसेज भी देती हैं। हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में कई कलाकार नजर आएं। लेकिन क्या आप जानतें हैं हेमा मालिनी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी। ऐसे में यह फिल्म सबसे पहले कौन सी एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी चलिए जानतें हैं।
ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद
दिव्या दत्ता, परेश रावल, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी जैसे कई सितारों से सजी यह फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हेमा मालिनी ने फैंस का दिल जीत लिया था। लेकिन फिल्म बाग़बान की कहानी कुछ अलग होती अगर इस फिल्म में तब्बू लीड रोल में होती जी हाँ, बागबान के लिए मेकर्स ने सबसे पहले तब्बू को अप्रोच किया था। कहा जाता है जब तब्बू ने फिल्म की कहानी पढ़ी थी तो वो रोने लगी थीं। फिल्म की कहानी एक्ट्रेस को बेहद पसंद भी आई थी।
इस वजह से ठुकरा दी फिल्म
एक्ट्रेस को रोता देख मेकर्स ने समझ लिया था कि अब तब्बू इस फिल्म के लिए हाँ बोलेंगी लेकिन ऐसा ना हो सका दरअसल तब्बू इस फिल्म में चार बच्चों की मां बनने में कंफर्टेबल नहीं थी। इस वजह से एक्ट्रेस ने इस फिल्म को ठुकरा दी। लेकिन जरा सोचिए अमिताभ के साथ तब्बू की जोड़ी कैसी लगती ? क्या बागबान तब भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही हिट साबित होती।
फॅमिली के साथ देखी फिल्म
रिलीज़ के बाद तब्बू अपने परिवार वालों के साथ यह फिल्म देखने को पहुंची थी। इस फिल्म के खत्म होने के बाद जब तब्बू ने अपनी चाची को बताया कि बागबान में हेमा मालिनी का रोल उन्हें ऑफर हुआ था। तब उनकी चाची काफी हैरान हो गई थी। उन्होंने तब्बू को डांटते हुए कहा – ये चप्पल निकाल के तुम्हारे सिर पे मारूंगी। तुमने इस फिल्म के लिए मना क्यों किया?