
भीलवाड़ा (Bhilwara) जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेन की बैठक पुर रोड स्थित निजी रिसॉर्ट में फ़ाउंडर प्रेसिडेंट राजेन्द्र गोखरू, अध्यक्ष प्रदीप साँखला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, सचिव अनिल चौधरी के सान्निध्य में आयोजित हुई। बैठक में संगिनी दीवा एक्सपो 2025 का बैनर अनावरण कर इस ग्रैंड शॉपिंग फेस्ट का शुभारंभ किया गया। श्रीमती पुष्पा गोखरू ने बताया की आगामी दिनांक 11 व 12 अक्टूबर को अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित होने वाले एक्सपो में एक ही छत के नीचे फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स मौजूद रहेंगे। महिलाओं के लिए पारंपरिक से लेकर ट्रेंडी फैशन वियर और आकर्षक ज्वेलरी कलेक्शन तो मिलेगा ही, साथ ही घर की सजावट के लिए लेटेस्ट होम डेकोर आइटम्स और बच्चों के लिए मजेदार गेम्स व एक्टिविटीज़ भी होंगी। सचिव श्रीमती प्रमिला गोखरू ने यह भी कहा की यह कार्यक्रम केवल शॉपिंग तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे परिवार के लिए मस्ती और मनोरंजन का शानदार अवसर होगा। यहां हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास रखा गया है, जिससे यह एक्सपो एक परफेक्ट फैमिली आउटिंग बनेगा। संचालन और आभार सहमंत्री सोनल मेहता ने किया। मनीषा खजांची सदस्यों को आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शकुन्तला साँखला ने सभी का आभार व्यक्त किया। मनीष बंब ने बताया बैठक में 80 महिलाएँ उपस्थित रहीं और सभी ने आने वाले आयोजनों की तैयारियों में भाग लेने का संकल्प लिया। इस दौरान अमिता बाबेल, प्रीति बोहरा, जूली सूर्या, अनुराधा चौधरी, अरूणा पोखरना, अनिता चौधरी, शिल्पा बापना, किरण मेहता, रूचि बापना, रजनी बापना, मधुबाला सूर्या, कविता चीपड, पिंकी पोखरना, कुसुम पोखरना, संगीता चौरडिया, संगिता जैन, आशा राँका, बसंत लता मेहता, रेखा लोढा, अलका जैन, मिनाक्षी डागा, सुनीता पाटनी, निकिता जैन, आशा राका, सुशीला कोठारी, निर्मला बोलिया, चंद्रिका दक, अनीता जैन, बसंत लता मेहता, अनीता चौधरी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल