
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज बना रहे हैं। सिकंदर (Sikandar) यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अब रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग कहां और कब खत्म हुई है चलिए जानतें हैं।
होली के मौके पर पोस्टर किया आउट
रश्मिका मंदाना और सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर का नया पोस्टर आउट किया गया है। यह पोस्टर होली के खास मौके पर रिलीज गया है। इस फिल्म के दो टीजर और दो गाने आ चुके हैं। जिसे फैंस ने खूब सारा प्यार दिया है। वही रिपोर्ट्स की माने तो, इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 90 दिनों की यह शूटिंग कल मुंबई में खत्म हुई है। फिल्म का आखिरी सीन रश्मिका और सलमान के साथ फिल्माया गया है।
सिकंदर की शूटिंग इन जगहों पर हुई
मुंबई, हैदराबाद के अलावा फिल्म की शूटिंग कई अन्य जगहों पर हुई है। फिल्म में चार गाने हैं और भरपूर एक्शन सीन देखने को मिलेगा। एक्शन,डांस और पोलिटिकल मसाला से भरपूर यह फिल्म आपको जबरदस्त एंटरटेन करेगी। बताया जा रहा है कि सलमान और रश्मिका का आखिरी सीन बांद्रा में शूट हुआ है। दोनों सेलेब्स के बीच एक पैचवर्क सीन था।
प्रमोशन में जुटे स्टार कास्ट
फिल्म की महत्वपूर्ण शूटिंग जनवरी में पूरी हो चुकी थी। मेकर्स इस फिल्म के सांग और प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के वीएफएक्स का काम शुरू किया जा चूका है। रश्मिका सलमान के अलावा इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म सिकंदर को लेकर कई अटकले लगाई जा रही है, दावा था कि यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट बदल कर 30 मार्च कर दी गई है। सलमान अब किसी भी वक्त ट्रेलर की अनाउंसमेंट कर सकते हैं।