
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन यह फिल्म अब सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी बदल दी है। तो चलिए जानतें हैं क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट ?
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने बताया है कि यह फिल्म कल सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस पोस्ट में मेकर्स ने कहा – देश में हुई घटनाओं और पूरे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने भूल चूक माफ को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। हम आपके साथ थिएटर में यह फिल्म शेयर करने के लिए बेहद खुश थे लेकिन, देश की भावना पहले आती है। यह फिल्म अब 9 को नहीं बल्कि 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
फैंस ने की तारीफ
मेकर्स की इस पोस्ट को फिल्म के कलाकारों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद सेलेब्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही मेकर्स के फैसले को उन्होंने सही बताया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर लिखा – हमें इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा। आपका यह फैसला सही है। हम सब इसे फैमिली के साथ घर बैठे देखेंगे। आपको बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग में 3000 से ज्यादा टिकट बिक चुकी थी। फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा जैसे कई कलाकार आपको देखने मिलेंगे।