हॉरर कॉमेडी फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। स्त्री, भूल भुलैया अब “द भूतनी” (The Bhootni) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं। ट्रेलर में मौनी रॉय भूतनी के किरदार में वही संजय दत्त भूतों को भगाते नजर आएंगे।
द भूतनी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट
फिल्म की कहानी एक कॉलेज और उसके वर्जिन ट्री के इर्द – गिर्द घूम रही है। एक्ट्रेस मौनी रॉय इस फिल्म में मोहब्बत नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में पलक तिवारी और सनी सिंह के बीच एक लव एंगल दिखाया गया है। जहां दोनों एक- दूसरे से प्यार करते है। यह एक कॉलेज स्टूडेंट की लव स्टोरी है। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। साथ ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन भी सामने आ गया है।
जल्द करेंगे संजय दत्त, सलमान खान के साथ फिल्म की शूटिंग
हालही में फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉंच किया गया। मुंबई के इस इवेंट में पलक तिवारी मौजूद नहीं थी। एक्ट्रेस इन दिनों अपने काम में काफी बिजी चल रही हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब एक्टर संजय दत्त से पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड के एक्टर भाईजान के साथ फिल्म कर रहे हैं ? इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा – आपने हमारी दोस्ती देखी है प्यार देखा अब हमारा टशन देख लीजिए।
कब और कहां होगी फिल्म रिलीज
संजय दत्त स्टारर फिल्म द भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 से क्लैश करेगी। लेकिन देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।