
साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल (Thandel) को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं। पिछले 21 दिनों से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है। इस फिल्म को बड़े पर्दे पर खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज़ की जाएगी।
जल्द करेगी राज ओटीटी पर
नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म थंडेल को 7 फरवरी के दिन रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। साथ ही कहानी और परफॉर्मेंस को दर्शकों व क्रिटिक्स ने खूब सराहा। आपको बता दें, फिल्म हिंदी हो या तमिल बड़े पर्दे पर रिलीज़ किए जाने के बाद उसे एक महीने बाद ओटीटी पर लाया जाता है। फिल्म थंडेल के साथ ही हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यह फिल्म एक महीने सात दिन के बाद ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 14 मार्च से रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि यह फिल्म को लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी आधकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ओटीटी पर आने से पहले ही थंडेल ने खूब नोट छापे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 65 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये के पार कमाई कर ली है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म थंडेल मछुआरों की कहानी है। कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए गुजरात जाते हैं और गलती से पकिस्तान चले जाते हैं। पाकिस्तान जेल में किस तरह का उत्पीड़न किया जाता है यह फिल्म इस कहानी पर आधारित है। कौन – कौन सी मुश्किलों का वो सामना करते हैं ? किस तरह वो अपने देश लौटतें हैं यह सब समझने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।