
इन दोनों बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी का जलवा हमें देखने को मिल रहा है। स्त्री, भेड़िया के बाद अब मेकर्स ने कुछ महीनों पहले ही थामा (Thama) की अनाउंसमेंट की थी। जिसका पहला लुक अब सामने आ गया है। क्या कुछ है अपडेट और किस तरह का रहने वाला है कैरेक्टर चलिए जानते है।
क्या कुछ है खास लुक में ?
थामा साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही अब मेकर्स ने पहला लुक शेयर कर दिया है। जहां रश्मिका मंदाना से लेकर नवाजुद्दीन का लुक सामने आया है।
रश्मिका
बात करे रश्मिका मंदाना के लुक की तो इस बात एक्ट्रेस ने कुछ अलग करने की कोशिश की है। रश्मिका इस बार फैंस को भोली – भाली नहीं बल्कि इंटेंस लुक में नजर आने वाली है। सामने आए लुक में रश्मिका ने ग्रीन आउटफिट पहना है। जहां उनके लुक को डिस्क्राइब किया है कि – जो रोशनी की एक पहली किरण है।
आयुष्मान खुराना
मेकर्स ने एक – एक कर सेलेब्स के लुक को रिलीव किया है। एक्टर एकदम इंटेंस अवतार में नजर आ रहे है। पोस्टर में कुछ अलग चीजों की झलक देने को मिलेगी। जोकि फिल्म से जुड़ी जानकारी दे रही है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म थामा में एक्टर नवाजुद्दीन नेगेटिव यानी खलनायक का किरदार निभा रहे है। बादशाह बनकर उन्होंने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्टर इस फिल्म में यक्षासन का किरदार निभा रहे है।
परेश रावल
तीनों कलाकार के साथ – साथ परेश रावल भी इस फिल्म में नजर आने वाले है। पोस्टर के उनका लुक डरा सहमा दिखाया गया है। फिल्म में एक्टर का नाम मिस्टर राम बजाज गोयल होगा। आपको बता दे, दिवाली रिलीज इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट कर रहे है। कल यानी 19 अगस्त को मेकर्स इस फिल्म का टीजर जारी करेंगे।