अलग हुए Tamannaah Bhatia और Vijay Varma के रास्ते, नहीं पहुंचा रिश्ता शादी के मुकाम तक

2 Min Read

बॉलीवुड के पावर कपल तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) ने अपना रिश्ता हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। इस खबर ने तमन्ना और विजय वर्मा के फैंस का दिल तोड़ दिया है। बीते दिनों ख़बरें थी कि जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल ने कुछ हफ्ते पहले ही अलग होने का फैसला लिया। क्या थी ऐसी वजह चलिए जानतें हैं।

नहीं पहुंचा रिश्ता शादी के मुकाम तक

हालही में एक इंटरव्यू के दौरान जब तमन्ना से पूछा गया कि वो अपनी शादी को लेकर क्या सोचती हैं इस पर एक्ट्रेस ने कहा मेरी शादी अब कभी भी हो सकती है। काम और शादी दोनों अपनी-अपनी जगह है। शादी के बाद भी मैं फिल्मों में काम करुँगी। मैं काम को लेकर काफी एंबिशियस हूं। लेकिन जब से दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें सामने आईं हैं तब से ही फैंस के दिल टूट चुके हैं।

सोशल मीडिया से डिलीट की फोटोज

आपको बता दें, सोशल मीडिया से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने दोनों की साथ में फोटोज देखने को नहीं मिल रही हैं। फोटो डिलीट करने के बाद कपल के ब्रेकअप होने की ख़बरों को और भी ज्यादा हवा मिल चुकी है। दावा किया जा रहा है एक्ट्रेस अब सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर फोकस करेंगी। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था। विजय ने एक बार बताया था कि वे अपने रिश्ते को छिपाते नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी प्राइवेसी को वैल्यू देते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version