
सिनेमाघरों एक बार फिर सनी देओल (Sunny Deol) तहलका मचने को तैयार है। एक्टर की फिल्म जाट (Jaat) मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। गदर 2 के बाद एक्टर के बार फिर एक्शन पैक फिल्म अपने फैंस के लिए ला रहे हैं। जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए एक्टर एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने को तैयार है। क्या कुछ आया है उनकी फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानतें हैं।
ट्रेलर रिलीज डेट के बारे में दी जानकारी
एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मेकर्स आए दिन कोई ना कोई अपडेट शेयर करते रहते हैं। हालही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रेलर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। जाट का ट्रेलर बेहद ही भव्य तरह से रिलीज किया जाएगा। यह ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर के विद्दयानगर स्टेडियम में रिलीज किया जाएगा। 10 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों रिलीज की जाएगी।
कौन – कौन से स्टार कास्ट आएंगे नजर
सनी देओल स्टारर यह फिल्म में आपको विलन के तौर पर रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। एक्टर रणदीप हुड्डा के लिए फैंस काफी एक्ससिटेड हैं हर फिल्म की तरह एक्टर इस फिल्म में भी कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मालिनेनी किया है। फिल्म जाट को लेकर काफी लंबे समय से बज्ज देखने को मिल रहा था। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।