
बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। अब हालही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म सितारें ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर नई अपडेट सामने आ गयी हैं। मेकर्स ने क्या कुछ दिया है अपडेट चलिए जानतें हैं।
कब और कहां होगी फिल्म रिलीज
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ की है। यह पोस्टर में एक्टर एक चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। जिनके पीछे 10 बच्चें पोज दे रहे हैं। पोस्टर को शेयर कर कैप्शन दिया है – आमिर खान प्रोडक्शन्स प्रेजेंट्स सितारे जमीन पर, सबका अपना-अपना नॉर्मल। यह पोस्टर फिल्म की मजेदार और इमोशनल कहानी का हिंट देता है। पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस जमकर कमेंट कर रहे है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी। एक्टर आमिर खान की यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या होगा एक्टर आमिर खान का किरदार
एक्टर इस फिल्म में बास्केटबॉल के कोच गुलशन का किरदार निभाएंगे। गुलशन एबल्ड बच्चों को पैरालंपिक्स के लिए ट्रेन करते है। कहानी का अंदाजा लगाया जाए तो, यह फिल्म में हंसी और इमोशन दोनों ही हमें देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी बच्चों के मेंटल हेल्थ पर ज्यादा फोकस करेगी। आमिर खान के साथ इस फिल्म में डार्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा भी लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। एक्टर इस फिल्म में बच्चों को सिखाने के साथ उनकी कमियों को भी सुधारेंगे। फिल्म की कहानी बेहद जबरदस्त होने वाली है, जिसका अंदाजा अभी से ही लगाया जा रहा है। एक्टर की इस फिल्म का अब जल्द ही ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।